इस Fellowship के लिए करें आवेदन, रहना- खाना सब मिलेगा फ्री

23  March 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है. दरअसल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के Visiting Fellowship Programme के तहत स्कॉलर्स, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स को मौका दे रहा है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी  

 यहां आपको रिसर्च करने, लेक्चर देने और नई रिसर्च विधियों से सीखने का अवसर मिलेगा. यह फेलोशिप 2025-26 और 2026-27 के लिए खुली है, और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं इस प्रोग्राम के बारे में.

ये सभी अवसर

Visiting Fellowship प्रोग्राम के तहत स्कॉलर्स को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने, लेक्चर देने और रिसर्च कम्युनिटी से जुड़ने का अवसर मिलेगा.

 क्या मिलेगा अवसर 

किसी भी विषय के रिसर्चर, प्रोफेसर या स्कॉलर साथ ही साइंस, आर्ट्स, टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज आदि सभी विषयों के जानकारी हो.

 कौन कर सकता है आवेदन?

2025-26 के लिए अंतिम तारीख 6 अप्रैल 2025 है. आवेदन के लिए आपको ईमेल करना होगा. 

 कब और कैसे करें आवेदन?

वैसे तो यह फेलोशिप आमतौर पर 1 या 2 टर्म के लिए होती है. छोटे समय के लिए भी अवसर उपलब्ध हैं, इसलिए आवेदक अपनी उपलब्धता स्पष्ट कर सकते हैं.

 फेलोशिप की अवधि 

Lifelong Learning Research Forum में लेक्चर देने और वर्कशॉप आयोजित करने का अवसर भी मिलेगा. 

 क्या मिलेगा इस फेलोशिप में?

यह पेड नहीं है, लेकिन फेलो को मुफ्त आवास और नाश्ते की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कुछ मामलों में यात्रा खर्च भी दिया जा सकता है. 

क्या यह पेड फेलोशिप है?