04 Feb 2025
satish vishwakarma
1 फरवरी को देश का यूनियन बजट पेश हुआ, जिसमें किसान, एमएसएमई सेक्टर, महिलाएं समेत कई वर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं. इन्हीं में से एक घोषणा गिग वर्कर्स को लेकर भी की गई.
Gig Workers से मतलब उन श्रमिकों से है, जो किसी कंपनी के लिए स्थायी रूप से काम करने के बजाय अलग-अलग नियोक्ताओं (Employers) के लिए फ्रीलांसर्स के तौर पर अपनी सेवाएं देते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में गिग वर्कर्स के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का ऐलान किया, जिसके बाद उन्हें आइडेंटिटी कार्ड मुहैया कराया जाएगा.
गिग वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने से उन्हें कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इसके दायरे में करीब 1 करोड़ वर्कर्स आएंगे. आइए जानते हैं कि गिग वर्कर्स ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं.
गिग वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाना होगा. इसके लिए आपको ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद "Register on e-Shram" पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा. जिसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कराना होगा.
फिर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको 14 अंकों का आधार नंबर दर्ज कराना होगा और जन्मतिथि (DOB), पता, शिक्षा, बैंक डिटेल्स जैसे पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
सभी जानकारी भरने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल ले.