अप्रैल में इन सब्जियों की करें खेती, नौकरी से भी ज्यादा होगी इनकम

   05 April 2025

Vinayak singh

फूल गोभी की खेती साल भर की जा सकती है, लेकिन मार्च-अप्रैल का समय भी इसके लिए बेहतर है. आप चाहें तो इसे अपने घर में निजी इस्तेमाल के लिए भी उगा सकते हैं.

फूल गोभी

गर्मी के मौसम में पालक की डिमांड काफी बढ़ जाती है. अप्रैल में इसकी खेती करके अच्छी कमाई की जा सकती है. यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है और स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है.

 पालक

पत्ता गोभी एक लोकप्रिय सब्ज़ी है. इसकी खेती अप्रैल में करना लाभकारी हो सकता है. इसे लोग कई तरह की सब्जियों के साथ मिक्स कर के भी पसंद करते हैं.

पत्ता गोभी

गर्मियों में लौकी की खेती अच्छी पैदावार दे सकती है. अप्रैल का महीना इसकी बुआई के लिए उपयुक्त माना जाता है. थोड़ी देखभाल के साथ इससे अच्छी आमदनी की जा सकती है.

लौकी

भिंडी एक बहुत ही लोकप्रिय और पसंद की जाने वाली सब्ज़ी है. अप्रैल में इसकी खेती शुरू करके सीजन के दौरान जबरदस्त कमाई की जा सकती है.

भिंडी

करेला स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है. इसकी खेती करना आसान होता है और अप्रैल का महीना इसकी बुआई के लिए ठीक समय है. इससे अच्छी इनकम संभव है.

करेला

खीरा गर्मियों में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में से एक है. सलाद के रूप में इसका इस्तेमाल बहुत होता है. इसकी खेती अप्रैल में की जा सकती है और बाजार में इसकी अच्छी मांग बनी रहती है.

 खीरा