23 Feb 2025
Vinayak singh
Aprilia ने नई Tuono 457 लॉन्च कर दी है. ऐसे में इसका मुकाबला KTM RC 390 और Yamaha R3 से होगा. तो चलिए जानते हैं, कौन है सबसे दमदार.
Aprilia Tuono 457 में 457cc का इंजन है, जबकि KTM 390 Duke में 373cc और Yamaha MT-03 में 321cc का इंजन दिया गया है. ऐसे में Aprilia Tuono 457 सबसे ज्यादा पावरफुल है.
इंजन
Tuono 457 में एग्रेसिव स्टाइल, LED लाइट्स और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. वहीं, KTM 390 Duke में शार्प डिजाइन और Yamaha MT-03 में मिनिमलिस्ट स्टाइल मिलता है.
फीचर्स
Aprilia Tuono 457 की कीमत 3.5-4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि KTM 390 Duke की कीमत 3-3.5 लाख रुपये और Yamaha MT-03 की कीमत 4-4.5 लाख रुपये है.
कीमत
Aprilia Tuono 457 का वजन 175 किलोग्राम है, जबकि KTM 390 Duke और Yamaha MT-03 दोनों का वजन 168 किलोग्राम है. इनमें सबसे भारी Tuono 457 है.
वजन
तीनों मोटरसाइकिलों में फ्यूल टैंक का आकार अलग-अलग है. Aprilia Tuono 457 में 12.7 लीटर, KTM 390 Duke में 15 लीटर और Yamaha MT-03 में 14 लीटर की फ्यूल टंकी दी गई है.
फ्यूल टैंक
Tuono 457 – परफॉर्मेंस एंथुसियास्ट्स के लिए KTM 390 Duke – यंग राइडर्स के लिए Yamaha MT-03 – डेली कम्यूटर्स के लिए
किसके लिए कौन है बेहतर