16 March 2025
Pradyumn Thakur
ए आर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सीने में अचानक उठे दर्द से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ए.आर. रहमान ने अपने संगीत करियर से बहुत सफलता हासिल की है. वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े संगीतकारों में से एक माने जाते हैं.
रहमान का संगीत "रोजा" फिल्म से शुरू हुआ था. इसने उन्हें पहचान दिलाई. उन्होंने साल 2009 में "स्लमडॉग मिलियनेयर" के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार भी जीते.
लॉस एंजिल्स में उनका एक शानदार अपार्टमेंट है. यह संगीत स्टूडियो के रूप में भी इस्तेमाल होता है. चेन्नई में उनका एक विशाल बंगला है. इसमें बड़ा संगीत स्टूडियो भी है.
उनका सबसे फेमस स्टूडियो अब्बे रोड स्टूडियो लंदन में है. रहमान के पास कई महंगी गाड़ियां हैं. इसमें मर्सिडीज-बेंज और जगुआर शामिल है.
उनकी बेटियां भी लग्जरी कारों की शौकीन हैं. रहमान एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. वह एक घंटे के लाइव प्रदर्शन के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये लेते हैं.
उनकी कुल संपत्ति 1,728 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. उनकी संपत्ति में रियल एस्टेट, बिजनेस और दूसरे कई निवेश भी शामिल हैं.