आप भी AC के नाम पर खरीद रहे हैं डिब्बा? इन बातों का रखें ध्यान

24 March 2025

Pradyumn Thakur

भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अगर आप AC खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको इन बातों का ध्यान करना चाहिए.

गर्मी ने दस्तक दे दी है दस्तक

नई AC खरीदना आसान लगता है. लेकिन इसमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. कमरे के साइज के हिसाब से AC की टन में क्षमता चुनें.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर कमरा ऊपरी मंजिल पर है या धूप ज्यादा आती है तो बड़ी क्षमता वाली AC लें. साथ ही अगर आपके कमरे में ज्यादा जगह है तो  विंडो AC बेस्ट है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये सस्ती होती है.

बड़ी क्षमता वाली AC लें

बिजली बचाने के लिए 4 या 5 स्टार रेटिंग वाला AC चुनें. इनवर्टर AC भी खरीद सकते है. R32 कूलेंट वाली AC लें. ये पर्यावरण के लिए कम हानिकारक और सस्ती है.

5 स्टार रेटिंग वाली AC चुनें

कॉपर कंप्रेसर वाली AC लें. ऐसा इसलिए क्योंकि ये टिकाऊ होती है और लंबे समय तक चलती है.

कॉपर कंप्रेसर वाली AC लें

टन के साथ-साथ कूलिंग कैपेसिटी (वाट में) देखें. ज्यादा वाट वाली AC तेज ठंडक देती है. धूल और PM 2.5 फिल्टर वाली AC ले सकते हैं. ये हवा को साफ रखती हैं.

कूलिंग कैपेसिटी का भी रखें ध्यान

लंबी वारंटी और कंप्रेसर की गारंटी देने वाली AC चुनें. सही AC चुनने से पैसे बचते हैं और घर ठंडा रहता है.

लंबी वारंटी का रखें ध्यान