नौकरी की तलाश कर रहे हैं? तो बिल गेट्स के ये टिप्स हैं आपके लिए फायदेमंद

03 Dec 2024

VIVEK SINGH

गेट्स का मानना है कि स्टॉक ऑप्शन्स को प्राथमिकता देना चाहिए, क्योंकि यह आपके और कंपनी के भविष्य से जुड़ा होता है. आपकी सफलता कंपनी की सफलता पर निर्भर करती है.

 नकद से ज्यादा स्टॉक ऑप्शन पर ध्यान दें

अगर आपके पास दूसरी कंपनी का ऑफर लेटर है, तो उसका जिक्र करें. इससे एचआर को आपकी इंपोर्टेंस का पता चलता है.

दूसरे ऑफर्स का जिक्र करें

आपकी सैलरी एक्सपेक्टेशन कंपनी के उद्देश्यों से मेल खानी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि आप जॉब सिर्फ पैसे के लिए नहीं, बल्कि कंपनी के लिए भी करना  चाहते हैं.

लॉन्ग टर्म गोल के बारे में सोचें

जब पूछा जाए 'आपको क्यों चुना जाए?' तो अपने स्किल्स और टीमवर्क की बात करें. आत्मविश्वास दिखाएं, लेकिन इगो से बचें.

अपने आप को सही तरीके से पेश करें

 समय के साथ अपने कौशल में सुधार को महत्व दें. यह दर्शाता है कि आप सीखने और बढ़ने के लिए तैयार हैं.

अपनी बढ़ती क्षमताओं को दिखाएं

इंटरव्यूवर को सिर्फ तकनीकी कौशल ही नहीं, बल्कि टीम के साथ काम करने वाले की तलाश होती है.

टेक्नीकल और इमोशनल दोनों स्कील को महत्व दें

अपनी कमियों को स्वीकारें, लेकिन साथ ही अपनी ताकत को भी दिखाएं. इससे आप पर विश्वास बढ़ता है.

अपनी कमियों को स्वीकारें

आजकल इंटरव्यूवर टीमवर्क और इमोशनल इंटेलिजेंस को भी महत्व देते हैं.  इसे सही तरीके से समझें और दिखाएं.

इंटर्व्यूवर की अपेक्षाओं के अनुसार ढलें

आपकी पर्शनल इंस्पिरेशन कंपनी के टारगेट से मेल खानी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि आप लॉन्ग टर्म में कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं.

अपने लक्ष्य को कंपनी के मिशन से जोड़ें