महाराष्ट्र -झारखंड चुनाव में पिछले चुनाव से 7 गुना कैश और शराब जब्त 

17 Nov 2024

satish vishwakarma 

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के दौरान जब्त हुई  ₹858 करोड़ रुपये का कैश, जो 2019 के चुनावों की तुलना में सात गुना ज्यादा हैं.

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव 

 2019 में महाराष्ट्र में ₹103.61 करोड़ और झारखंड में ₹18.76 करोड़ की जब्तियां हुई थीं. इस बार यह आंकड़ा काफी बढ़ गया है.

2019 में क्या था हाल?

 महाराष्ट्र में दूसरे जगहों से ₹3.70 करोड़ की नकदी, 4500 किलो गांजा (₹4.51 करोड़) और ₹5.20 करोड़ की चांदी की छड़ें जब्त की गईं.

 भारी जब्तियां

 झारखंड में ₹2.26 करोड़ का अवैध खनन सामग्री, 687 किलो पोपी स्ट्रॉ और 48.18 किलो मारिजुआना जब्त किया गया है.

 खनन और ड्रग्स का कारोबार

 चुनाव आयोग ने राज्य में चुनावी प्रलोभनों को रोकने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे.

  ब्यूरोक्रेटिक मुहिम:

 झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की प्रचार अवधि सोमवार को खत्म हो गई. अब चुनावी मैदान में कांटे की टक्कर होगी.

चुनाव प्रचार खत्म

 झारखंड विधानसभा के लिए कुल 81 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवम्बर को वोटिंग हुई थी.

दो फेज़ में झारखंड चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही दिन 20 नवम्बर को मतदान होगा. नतीजे 23 नवम्बर को घोषित होंगे.

महाराष्ट्र की सीटें

चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी है कि कोई भी उम्मीदवार मतदाताओं को प्रलोभन देने में न लगे.

 कड़ा संदेश