बेस्ट कूलिंग के लिए कितनी ऊंचाई पर लगाएं AC

09 April 2025

VIVEK SINGH

AC से सही कूलिंग तभी मिलेगी जब इसे सही ऊंचाई पर लगाया जाए. गलत ऊंचाई से कमरे में न ठंडक बराबर फैलेगी और न ही बिजली की बचत होगी.

  सही ऊंचाई जरूरी

Split AC को फर्श से 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लगाना सबसे सही होता है. इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है और कमरे का तापमान जल्दी कम होता है.

Split AC के लिए सही ऊंचाई

Window AC को आमतौर पर 3.5 से 4 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाता है. इसे ऐसे जगह फिट करें जहां हवा बिना रुकावट के तरीके से पूरे कमरे में फैल सके और बाहर की ओर वेंटिंग हो सके.

Window AC के लिए सही पोजिशन

AC को बहुत ऊपर लगाने से ठंडी हवा छत के पास ही रह जाती है. इससे कमरे के निचले हिस्से तक हवा नहीं पहुंचती और कूलिंग का असर कम हो जाता है.

बहुत ऊंचा लगाना गलत

AC को बहुत नीचे लगाने से हवा सीधे शरीर पर लगती है, जिससे सर्दी, सिरदर्द या जॉइंट पेन जैसी परेशानियां हो सकती हैं. हमेशा हवा का डायरेक्शन पूरे कमरे के हिसाब से तय करें.

 नीचे लगाने से सेहत को खतरा

Split AC की indoor unit और छत के बीच कम से कम 6 इंच की दूरी होनी चाहिए. इससे एयरफ्लो बाधित नहीं होता और यूनिट को मेंटेन करना भी आसान होता है.

Indoor यूनिट और छत के बीच गैप रखें

Split AC की indoor और outdoor unit के बीच अधिकतम 15 फीट की दूरी रखें. इससे गैस प्रेशर मेंटेन रहता है और AC ज्यादा एफिशिएंट तरीके से ठंडी हवा देता है.

Outdoor यूनिट से दूरी हो कम

AC के सामने कोई रुकावट न हो जैसे कि अलमारी, पर्दे या ऊंचा फर्नीचर. इससे हवा पूरी तरह से कमरे में फैलती है और कूलिंग का असर तेजी से महसूस होता है.

रुकावटों से दूर रखें AC

"सावादी का/क्राप" (नमस्ते) और "खोप खुन" (धन्यवाद) जैसे कुछ आसान शब्द सीखना फायदेमंद होता है. इससे स्थानीय लोग खुश होते हैं और आपका अनुभव और भी बेहतर बनता है.

थोड़ी सी थाई भाषा जरूर सीखें

More Stories