ये 8 गलतियां नए बिजनेस को कर सकती हैं चौपट

17 March 2025

Soma Roy

अक्‍सर लोग मुनाफे के चक्‍कर में बिजनेस शुरू तो करते हैं, लेकिन ठीक से इसके बारे में रिसर्च नहीं करते. जिसके चलते उनका समय और पैसा दोना बेकार हो जाते हैं. आज हम आपको नए बिजनेस के दौरान ऐसी ही 8 गलतियों के बारे में बताएंगेजिससे करने से  बचना चाहिए.

गलतियों से बचें

नए बिजनेस करने वाले अक्सर बड़े सपने देखते हैं, लेकिन प्लानिंग को नजरअंदाज कर देते हैं. बिना रोडमैप के बिजनेस शुरू करना ऐसा है जैसे बिना नक्शे के जंगल में भटकना. इसलिए लंबे समय के मुनाफे के लिए सही  जानकारी जुटाएं. 

प्‍लानिंग न करें नजरअंदाज 

कई बार नए उद्यमी अपने प्रोडक्ट या सर्विस पर इतना फोकस करते हैं कि ग्राहक की जरूरत को ही भूल जाते हैं. ग्राहक राजा है, और अगर उसे समझा नहीं गया तो बिजनेस का ताज छिन जाता है.  

ग्राहक की जरूरत समझें 

कैश फ्लो को मैनेज न करना नए बिजनेस को डूबो सकता है. शुरुआत में खर्चे बेतहाशा करना और इनकम का इंतजाम न होना, बिजनेस को डूबने की ओर धकेलता है. 

पैसों का मिसमैनेजमेंट

गलत लोग या कमजोर टीम चुनना बिजनेस की नींव हिला देता है. एक सच्चा साथी ढूंढना मुश्किल है, और अगर टीम ही कमजोर हो तो सपनों का जहाज डूबने में देर नहीं लगती. इसलिए ये गलती करने से बचें.

टीम का चुनाव 

प्रोडक्ट बनाना तो आसान है, लेकिन उसे बेचना असली खेल है. मार्केटिंग पर ध्यान न देना या गलत तरीके अपनाना बिजनेस को भीड़ में गुमनाम बना देता है.  

मार्केटिंग में मात खाना

मार्केट बदलता है, ट्रेंड बदलते हैं, लेकिन नए बिजनेस वाले अक्सर पुराने ढर्रे पर अड़े रहते हैं. जो बदलाव को नहीं अपनाता, वो पीछे छूट जाते हैं, इसलिए वक्‍त के साथ बदलाव करें.

बदलाव से डरना

ज्‍यादातर लोगों को मुनाफा, सफलता, ग्रोथ सब कुछ जल्‍दी चाहिए होता है. लेकिन बिजनेस को बढ़ाने में वक्त चाहिए, और जल्दबाजी में लिए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.

जल्दबाजी का जंजाल