आयुष्मान खुराना को इस कंपनी से मिला 400% का तगड़ा रिटर्न, फिर भी छोड़ा साथ, जानें क्यों

6 Sep 2024

Pradyumn Thakur

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी किस्मत आजमा रहे है. उन्हें द मैन कंपनी में अपने एंजल निवेश पर 400% रिटर्न बुक किया है.

इतना रिटर्न किया बुक

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इमामी के पास हेलिओस लाइफस्टाइल में 50.4% हिस्सेदारी है, जो द मैन कंपनी का मालिक है.

इतनी है हिस्सेदारी

आयुष्मान खुराना ने 2018 में द मैन कंपनी में निवेश के साथ व्यापार की दुनिया में कदम रखा था. आयुष्मान ब्रांड मार्केटिंग का भी हिस्सा थे.

व्यापार की दुनिया में रखा कदम

आयुष्मान ने कहा कि मैंने शुरू से ही द मैन कंपनी के विजन और मिशन स्टेटमेंट पर विश्वास किया है. ब्रांड की सफलता की कहानी का हिस्सा बनना और पुरुषों की ग्रूमिंग इंडस्ट्री पर इसके प्रभाव को देखना वाकई एक मान्यता है.

ब्रांड की सफलता

द मैन कंपनी के संस्थापक हितेश ढींगरा ने कहा कि आयुष्मान के साथ साझेदारी, ब्रांड के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हुई है.

द मैन कंपनी में बड़ा बदलाव

द मैन कंपनी एक लाइफस्टाइल ब्रांड है. जो त्वचा देखभाल, बाल देखभाल, शरीर की देखभाल और दाढ़ी सहित कई अन्य श्रेणियों में पुरुषों के सुंदरता वाले प्रोडक्ट देता है.

लाइफस्टाइल ब्रांड है