शोहरत ही नहीं दौलत के भी बादशाह थे बाबा सिद्दीकी, जानें नेटवर्थ

15 Oct 2024

Soma Roy

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे बॉलीवुड समेत उनके सभी जानने वाले सदमे में हैं.  

बाबा सिद्दीकी को मारी  गई गोली

बाबा सिद्दीकी को करीब दो हफ्ते पहले धमकी भरी चिट्ठी आई थी इसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी.

मिले थे धमकी वाले मैसेज 

बाबा सिद्दीकी अपने लग्‍जरी लाइफस्‍टायल और बॉलीवुड के नामचीन सितारों के साथ उठने-बैठने को लेकर चर्चाओं में रहते थे. उनकी इफ्तार पार्टी सबसे मशहूर थी.

लग्‍जरी लाइफटस्‍टायल के  थे शौकीन 

बाबा सिद्दीकी ने बारहवीं तक की पढ़ाई की थी. कॉलेज के वक्‍त से ही वह राजनीति में दिलचस्‍पी रखते थे. चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे में बाबा सिद्दीकी ने 76 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था. 

हलफनामे में कितनी  बताई संपत्ति?

मीडिया रिपोर्टों और दूसरे दावों के तहत बाबा सिद्दीकी की असली संपत्ति चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी से कई गुना ज्‍यादा बताई जाती है.  

सिद्दीकी के पास थी बेशुमार दौलत 

2018 में ईडी ने बाबा सिद्दीकी के मुंबई में 33 फ्लैट जब्‍त किए थे, जिनकी कीमत 462 करोड़ रुपये बताई जाती है.

462 करोड़ की संपत्ति हुई  थी जब्‍त 

बाबा सिद्दीकी के पास महंगी ज्‍वेलरी और तमाम लग्जरी गाड़ियां थीं. उनके पास मर्सिडीज बेंज कार काफी पसंद थी.

लग्‍जरी गाडि़यों के थे शौकीन 

उनके पास सोने और हीरे के कई महंगे आइटम्‍स और ज्‍वेलरी थीं, जिनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

सोने-हीरे के थे महंगे सामान

बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ गहरे संबंध थे. उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान के बीच 5 साल से चल रहे झगड़े को खत्म कराने का श्रेय दिया जाता है. 

शाहरुख-सलमान का कराया था पैचअप