आईपीओ में पैसा डबल करने वाली ये कंपनी अब बनेगी निवेशकों के पैसे का काल

04 Oct 2024

Pradyumn Thakur

एचएसबीसी द्वारा कवरेज शुरू करने से बजाज हाउसिंग को 'कटौती' मिली, 27% की गिरावट की आशंका

बजाज हाउसिंग

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में भारी गिरावट आ सकती है.

भारी गिरावट

इस बात की पुष्टी HSBC ग्लोबल रिसर्च ने की है. HSBC ने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 27% की गिरावट आने की संभावना है.

HSBC ग्लोबल रिसर्च

ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कर्जदाता की संख्या में बढ़ोतरी और मार्जिन में काफी कमी आने की संभावना है.

कर्जदाता की संख्या में बढ़ोतरी

ब्रोकरेज ने प्रति शेयर 110 रुपये तय किया है. जबकि पिछला बंद भाव 150 रुपये प्रति शेयर था.

इतना तय हुआ शेयर

अगर फंड की लागत में तेजी से कमी आती है तो कम क्रेडिट लागत, तेज ऑपरेटिंग लीवरेज और न्यूनतम NIM संपीड़न से ऐसेट पर रिटर्न को कम किया जा सकता है.

फंड की लागत में तेजी

साथ ही अगर प्रबंधन के तहत संपत्ति में सालाना आधार पर 30% की बढ़ोतरी बनी रहती है तो इससे वैल्यूएशन मल्टीपल को सपोर्ट मिलेगा.

वैल्यूएशन पर पड़ेगा फर्क

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 1.53% की गिरावट आई. बाद में यह 0.52% की गिरावट के साथ 149.8 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.

इतने की गिरावट