शनिवार-रविवार के अलावा दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक करें डिटेल 

01 Dec 2024

Vinayak singh

गोवा में 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर महोत्सव मनाया जाएगा. इस दिन गोवा में बैंक बंद रहेंगे.

3 दिसंबर

12 दिसंबर को उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन मेघालय में पा-तोगन नेन्गमिंजा संगमा के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी.

12 दिसंबर

18 दिसंबर को भी मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टी यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के कारण होगी.

18 दिसंबर

19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इस वजह से गोवा में बैंक बंद रहेंगे.

19 दिसंबर

मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस कारण 24 से 27 दिसंबर तक इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

24-27 दिसंबर

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में सभी बैंकों की छुट्टी होगी.

25 दिसंबर

30 दिसंबर को मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टी यू किआंग नांगबाह के अवसर पर होगी.

30 दिसंबर

31 दिसंबर को मिजोरम और सिक्किम में नए साल एक दिन पहले बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में लोसोंग/नामसूंग त्योहार के कारण यह छुट्टी होगी.

31 दिसंबर