17 Oct 2024
यतींद्र लवानिया
बाइक के दीवानों के लिए ई-बाइक्स की कम स्पीड डील ब्रेकर होती है. लेकिन, ये बाइक 135/km की टॉप स्पीड ऑफर करती है.
ई-बाइक्स को लेकर लोगों में रेंज की बहुत टेंशन होती है. लेकिन, ये बाइक 200 किमी की जबरदस्त रेंज ऑफर करती है.
बाइक के एक्सेलरेशन को लेकर कंपनी का दावा है कि टी 30 महज 3.5 सेकंड में 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेती है. .
Raptee का दावा है कि T30 को यूनिवर्सल चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसे फास्ट चार्जर से 36 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकता है
बाइक को घर या कहीं भी चार्ज करने के लिए छोटा पोर्टेबल चार्जर दिया जाता है. जिससे 1 घटें में 80% चार्ज हो जाती है.
बेहतर कंट्रोल और रिलायबल ब्रेकिंग एक्सपीरियंस के लिए बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस दिया गया है.
हाई स्पीड पर बैटर हैंडलिंग और हर तरह के रोड पर ग्रिप बनाए रखने के लिए कार की तरह रेडियल ट्यूबलैैस टायर दिए गए हैं.
मैैैप, नेविगेशन, ट्रिप, बैटरी, टायर प्रेशर सहित तमाम जानकारी इसके 7 इंच के एचडी डिस्प्ले पर दिखाई देता है.
Raptee का दावा है उसकी बाइक तमाम कंपटीटर से बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ 2.39 लाख की कंपटीटिव प्राइस पर लॉन्च की गई है.