22 Feb 2025
Bankatesh kumar
02 March 2025
Bankatesh kumar
जब भी महंगी और कमाई कराने वाली लकड़ी की बात होती है, तो सबसे पहले लोगों के जेहन में सागवान और शीशम के नाम उभरकर सामने आते हैं.
क्योंकि सागवान और शीशम की लकड़ी मजबूत और महंगी होती है. फर्नीचर के रूप में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में लोग इसकी व्यावसायिक रूप से खेती कर रहे हैं.
लेकिन आज हम एक ऐसी लकड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी मार्केट में मांग सागवान और शीशम से भी ज्यादा है. अगर किसान इसकी खेती करते हैं, तो लखपति बन जाएंगे.
दरअसल, महोगनी एक ऐसा पड़े है, जिसकी डिमांड मार्केट बहुत है. इसकी लकड़ी का इस्तेमाल जहाज के फर्नीचर के रूप में होता है.
इसके चलते महोगनी की लकड़ी बहुत महंगी बिकती है. खास बात यह है कि महोगनी के बीज, पत्तियां और छाल तक की सेलिंग हो जाती है.
क्योंकि कि महोगनी के बीज, पत्तियां और छाल से दवाइयां बनाई जाती हैं. अगर आप एक एकड़ में महोगनी की खेती करते हैं, तो कुछ साल में लखपति बन जाएंगे.
अगर आप डेढ़ बीघे में महोगनी की खेती करना चाहते हैं, तो आपको 200 महोगनी के पौधे लगाने पड़ेंगे. इसकी खेती पर शुरुआत में करीब 40 हजार रुपये की लागत आएगी.
लेकिन, जब 10 से 12 साल में फसल तैयार हो जाएगी, तो केवल एक पेड़ से 40 से 50 हजार रुपये की आमदनी होगी.
इस तरह आप अगर 12 साल बाद 40 हजार रुपये की दर से 150 पेड़ भी बेचते हैं, तो कुल 60,00,000 रुपये की कमाई होगी.