08 March 2025
Vivek Singh
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड भांग के असर को कम करता है. नींबू पानी पीने से नशा जल्दी उतरता है और शरीर को हाइड्रेट भी रखता है.
संतरा, मौसमी और अनानास जैसे खट्टे फलों का सेवन करने से शरीर में नशे का असर कम होता है. यह शरीर में एनर्जी भी बनाए रखते हैं.
खट्टे फल खाएं
गुनगुना पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और भांग के नशे का असर जल्दी कम होता है. यह शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालने में सहायक होता है.
गुनगुना पानी पिएं
दही और छाछ पेट को ठंडक देने का काम करती हैं और भांग के नशे को जल्दी उतारने में मददगार होती हैं. इससे डिहाइड्रेशन भी नहीं होता.
दही या छाछ पिएं
शहद प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर की तरह काम करता है और नशे को जल्द कम करता है. इसे गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से लाभ मिलता है.
शहद का सेवन करें
अदरक का रस या चाय नशे को कम करने में मददगार होती है. यह पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और सिरदर्द से राहत दिलाता है.
अदरक का रस लें प्लांट
नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखता है और शरीर से नशे को बाहर निकालने में मदद करता है. यह हाइड्रेट भी करता है.
नारियल पानी पिएं
हल्का भोजन करने से पेट सही रहता है और नशे का असर जल्दी कम होता है. दलिया, खिचड़ी और सूप लेना फायदेमंद रहेगा.
हल्का भोजन करें