BoAt के पहले इन कंपनियों में आजमा चुके अमन गुप्ता अपनी किसमत

24 Sep 2024

Pradyumn Thakur

शार्क टैंक इंडिया में अपना लोहा मनवा चुके अमन गुप्ता सफलता के शीर्ष पर है.

सफलता के सिर्श पर

अमन गुप्ता BoAt ब्रांड को एक नए आयाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

अहम भूमिका

BoAt ब्रांड के तहत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाया जाता है. इसमें इयरबड्स, मोबाईल इक्यूपमेंट्स आदि मौजूद है.

ये प्रोडक्ट है मौजूद

BoAt ब्रांड के कर्ता-धर्ता अमन इससे पहले कई कंपनी बनाने की कोशिश की. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल सकी. आईए जानते है उन ब्रांड के बारे में..

BoAt ब्रांड के कर्ता-धर्ता

अमन गुप्ता ने अपने करियर के शुरुआती दौर में KPMG के साथ सलाहकार के रूप में काम किया करते थे.

करियर की शुरुआती दौर

इसके बाद अमन ने एडवांस्ड टेलीमेडीअ प्राइवेट लिमिटेड की सह-स्थापना की. इस दौरान वे कंपनी के सीईओ भी बने रहे.

एडवांस्ड टेलीमेडीअ प्राइवेट लिमिटेड

समय बीतने साथ उन्होंने कही और किस्मत आजमाने का सोचा. साल 2014 में उन्होंने इमेजिन मार्केटिंग की सह-स्थापना की.

इमेजिन मार्केटिंग

इसके बाद अमन गुप्ता ने समीर मेहता के साथ साल 2016 में BoAt की सह-स्थापना की. फिलहाल CMO के रूप में कार्यरत हैं.

BoAt की सह-स्थापना