गार्डन की खूबसूरती बढ़ाएगा बेगोनिया का फूल, गमले में भी लगाएं

11 Dec

Bankatesh kumar

शहरों में टेरेस फार्मिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपने घर की बालकनी में तरह-तरह के फूल लगा रहे हैं.

टेरेस फार्मिंग

कोई अपने घर की बालकनी में गुलाब और गेंदा लगा रहा है, तो कोई चंपा और चमेली.

चंपा और चमेली

खास बात यह है कि फूलों से घर की सुन्दरता बढ़ जाती है. साथ ही घर में खुशबू भी फैलती रहती है.

सुन्दरता बढ़ जाती है

लेकिन आप अपने गार्डन और घर को ज्यादा खूबसूरत बनाना जाहते हैं, तो बेगोनिया का पौधा लगाना अच्छा रहेगा.

बेगोनिया का पौधा 

आप बेगोनिया के पौधे को गमले में लगा सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे.

कुछ टिप्स अपनाने होंगे

सर्दी के मौसम में 10 डिग्री से ज्यादा तापमान रहने पर ही बेगोनिया के पौधे को गमले में लगाएं, नहीं तो पौधा सूख भी सकता है.

पौधा सूख भी सकता है

साथ ही बेगोनिया के गमले को ऐसी जगह रखें, जहां सीधी दूप नहीं आती हो लेकिन रोशनी खूब हो.

रोशनी खूब हो

अगर घर में रोशनी कम है, तो आप गमले को 14 घंटे के लिए बल्ब की रोशनी में भी रख सकते हैं.

बल्ब की रोशनी

बेगोनिया के पौधो को हवादार दरवाजों और खिड़कियों से दूर रखना चाहिए. इससे पौधों को नुकसान नहीं पहुंचता है.

नुकसान नहीं पहुंचता है