देश के टॉप एग्रीकल्चर कॉलेज, जहां मिलती है खेती-बाड़ी का पूरा ज्ञान 

21 March 2025

Vinayak singh 

अगर आप खेती-बाड़ी से संबंधित पढ़ाई करना चाहते हैं, तो देश में कई एग्रीकल्चर कॉलेज हैं, जहां से आप पढ़ाई  कर सकते हैं. इन कॉलेजों से पढ़ाई करके आप एग्रीकल्चर सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं.

एग्रीकल्चर कॉलेज

IARI

इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) दिल्ली में स्थित है. यहां विभिन्न एग्रीकल्चर से संबंधित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करना होगा.

इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट 

ICAR-नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट हरियाणा के करनाल में स्थित है. इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. इसमें प्रवेश के लिए ICAR एग्जाम क्वालिफाई करना आवश्यक है. यहां 16 अलग-अलग प्रोग्राम उपलब्ध हैं.

ICAR-नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट 

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में स्थित है. इसमें प्रवेश के लिए आपको यूनिवर्सिटी स्तर पर होने वाला CET एग्जाम देना होगा. यहां 7 अंडरग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हैं.

 पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है. यह देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक है. यहां विभिन्न विषयों के साथ-साथ एग्रीकल्चर की भी पढ़ाई कराई जाती है. प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

 बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 

जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित है. यह देश की पहली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है. यहां विभिन्न एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स ऑफर किए जाते हैं.

जीबी पंत यूनिवर्सिटी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा के हिसार में स्थित है. यहां एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग सहित कई अन्य पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. इसमें प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करना होगा.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी 

इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित है. यहां 12वीं के बाद भी एडमिशन लिया जा सकता है. प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.

 इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट