ये हैं दुनिया के 10 बेहतरीन एयरपोर्ट, जानें भारत का किस नंबर पर

   11 April 2025

Satish Vishwakarma

हर साल दुनियाभर के एयरपोर्ट्स को उनकी सुविधाओं, सफाई, तकनीक और यात्रियों के अनुभव के आधार पर रैंकिंग दी जाती है. साल 2025 की लिस्ट में भी कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, आइए जानते हैं विश्व के टॉप एयरपोर्ट्स के बारे में.

दुनियाभर के टॉप एयरपोर्ट्स

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को साल 2025 का दुनिया का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट घोषित किया गया है. ये 13वीं बार है जब इस एयरपोर्ट को यह खिताब मिला है.

पहले नंबर 

चांगी एयरपोर्ट सिर्फ सफर की शुरुआत नहीं, बल्कि एक डेस्टिनेशन है. यहां यात्री उड़ान से 48 घंटे पहले अपना सामान चेक-इन कर सकते हैं और एयरपोर्ट के अनुभव का मजा ले सकते हैं, जैसे शॉपिंग मॉल, बटरफ्लाई गार्डन और 40 मीटर ऊंचा वॉटरफॉल.

क्यों है खास? 

दूसरे नंबर पर है कतर का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे बेहतरीन एयरपोर्ट शॉपिंग और मिडिल ईस्ट में बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब भी मिला है. 

दूसरे नंबर

जापान का टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर है. इसे दुनिया का सबसे साफ-सुथरा एयरपोर्ट भी घोषित किया गया. इसके अलावा इसे बेस्ट डोमेस्टिक एयरपोर्ट और बेहतरीन एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं के लिए भी सराहा गया है. 

तीसरे नंबर

टॉप 10 की लिस्ट में दक्षिण कोरिया का इंचियोन, जापान का नारिता, हांगकांग, पेरिस, रोम, म्यूनिख और ज्यूरिख एयरपोर्ट शामिल रहे. हर एक एयरपोर्ट अपनी खास सेवाओं, टेक्नोलॉजी और यात्री अनुभव के लिए मशहूर है.

टॉप 10 की लिस्ट में

भले ही कोई भी भारतीय एयरपोर्ट इस साल टॉप 20 में नहीं आ सका, लेकिन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारत और साउथ एशिया का बेस्ट एयरपोर्ट चुना गया है. वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट को मिला बेस्ट स्टाफ सर्विस का अवॉर्ड.

भारत में

इसके अलावा, गोवा का मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पीछे नहीं है. इसे 5 मिलियन से कम यात्रियों की कैटेगरी में इसे सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट माना गया है.  

गोवा का मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट