दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नजर रखने में ये 7 ऐप करेंगे मदद

19 Nov 2024

Vinayak singh

दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है. आज दिल्ली में AQI 448 पर पहुंच गया.

आज का हाल

AQI India को Ambee ने डेवलप किया है. इसकी मदद से आप रियल-टाइम AQI अपडेट और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह ले सकते हैं.

AQI India

AirVisual को स्विस कंपनी IQAir ने बनाया है. यह वैश्विक और स्थानीय स्तर पर वायु गुणवत्ता की निगरानी करती है और पूर्वानुमान भी बताती है.

AirVisual

SAFAR को भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा मैनेज किया जाता है. इससे शहरों के प्रदूषण का डेटा आसानी से मिल जाता है.

SAFAR

Plume Labs अब एक्यूवेदर का हिस्सा है. यह 72 घंटे पहले तक वायु गुणवत्ता का पूर्वानुमान लगाती है, जिससे कोई कार्यक्रम बनाने में मदद मिल सकती है.

Plume Labs

BreezoMeter लिमिटेड द्वारा विकसित यह ऐप वायु प्रदूषण की जानकारी देती है और स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी प्रदान करती है.

BreezoMeter

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे बनाया है. यह ऐप दिल्लीवासियों के लिए सटीक AQI डेटा और समय पर अलर्ट प्रदान करता है.

MyAQI

Air Matters 50 देशों और 3,000 शहरों में उपलब्ध है. इसमें वायु गुणवत्ता के अलावा हवा की गति जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं.

Air Matters