Momos के हैं शौकीन तो इन शहरों में जरूर जाएं

07 Apr 2025

Shashank Srivastava

प्रतिकात्मक तस्वीरें

दिल्ली में मोमोज के कई ऑप्शन हैं. लेकिन उनमें से सबसे बढ़िया मोमोज मजनू का टीला पर मिलता है. वहां भारतीय और तिब्बती स्वाद का शानदार मजा मिलेगा.

Delhi

यहां के मोमोज बहुत फेमस हैं. उन्हें खास तौर पर बटर और हॉट सॉस के साथ वहां के लोगों के लिए परोसा जाता है. उनमें खूब स्वाद होते हैं.

Darjeeling, West Bengal

सिक्किम की राजधानी में स्वादिष्ट और ताजे मोमोज मिलते हैं. गंगटोक के मोमोज को खाना, जीवन के सही स्वाद को पाने जैसा कहा जाता है.

Gangtok, Sikkim

कोलकाता की तंग गलियों में सस्ती और स्वादिष्ट मोमोज की बेचने वाले कई दुकानें और कैफे हैं. अपनी रचनात्मकता के अलावा यहां मोमोज भी अच्छे मिलते हैं.

Kolkata, West Bengal

शिलांग में मोमोज का स्वाद पारंपरिक तरीके से बनता है और बहुत ही लाजवाब होता है. यहां के मोमोज पूर्वोंत्तर की खुशबू से भरे हुए होते हैं.

Shillong, Meghalaya

मुंबई में वड़ा पाव के अलावा मोमोज का भी काफी क्रेज है. हर कोने में मोमोज के स्टॉल्स आपको मिल जाते हैं जो स्ट्रीट फूड का मजा देते हैं.

Mumbai, Maharashtra

पहाड़ियों की ऊंचाई पर स्थित मैकलॉडगंज में गर्म मोमोज मिलते हैं जिनके हर कोने में तिब्बत की खुशबू आती है. यह वहां घूमने के मजे को दोगुना कर देते हैं.

McLeod Ganj, Himachal Pradesh

साउथ इंडिया का मोमो असल में आपको हैरान कर सकते हैं. बेंगलुरु के मैजेस्टिक क्षेत्र में मिलने वाले मोमोज की स्वाद एक बार आपको लेनी ही चाहिए.

Majestic, Bangalore

जब बर्फ के टुकड़े गिरते हैं और आपका शरीर सुन्न पड़ जाता है, ऐसे में अगर मनाली के गर्म मोमोज का एक प्लेट मिल जाए तो स्वाद आ जाएगा.

Manali, Himachal Pradesh