अगर घूमना है नैनीताल, तो इन जगहों का बना सकते हैं प्लान

29  March 2025

Vinayak singh

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नैनीताल एक बेहतरीन जगह हो सकती है. इस शहर को 1841 में अंग्रेजों ने स्थापित किया था. यहां आपको कई खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकते हैं.

 1841 में बना था शहर

नैनीताल में घूमने के लिए कई आकर्षक स्थान हैं. यहां आपको बेहतरीन भोजन भी मिल जाएगा. शांतिपूर्ण वातावरण बार-बार यहां आने के लिए आकर्षित कर सकता है.

घूमने की कई जगहें

नैनीताल की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक नैनी झील है. यहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं. इस झील के चारों ओर ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हैं, जो लोगों को बेहद आकर्षित करती हैं. प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण मन को मोह लेते हैं.

 नैनी झील

अगर आप शॉपिंग, खाने-पीने और मनोरंजन का आनंद लेना चाहते हैं तो मॉल रोड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह नैनीताल का मुख्य बाजार है, जहां आपको स्थानीय स्वादिष्ट भोजन भी मिल जाएगा.

 मॉल रोड

नैना देवी मंदिर नैनीताल की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है. मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. इसके पास ही पांडव गुफा स्थित है. नैना देवी मंदिर का निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था.

 नैना देवी मंदिर

यह हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जहां से आप नैनीताल की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

हनुमान गढ़ी

अगर आप नैनीताल की दूसरी झीलों को देखना चाहते हैं तो सरिताताल एक बेहद खूबसूरत झील है. यह लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है. सरिताताल के आसपास बैठने की कई जगहें हैं, जहां से आप प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

 सरिताताल