23 Oct 2024
Soma Roy
केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए भारत ब्रांड के दूसरे चरण की 23 अक्टूबर को शुरुआत की.
भारत ब्रांड के जरिए सरकार सब्सिडी पर चावल, आटा और कुछ दालें उपलब्ध कराती है.
पहले फेज में सरकार ने भारत ब्रांड के तहत आटा-चावल के साथ मूंग दाल और मूंग साबुत को जोड़ा था.
दूसरे चरण के तहत सरकार ‘भारत’ ब्रांड के तहत चना साबुत और मसूर दाल को शामिल किया है.
सहकारी नेटवर्क के माध्यम से रियायती दरों पर ये दालें जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी.
चना साबुत अब 58 रुपये प्रति किलोग्राम और मसूर दाल 89 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा.
ये सस्ता चावल, आटा और दाल राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ), राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और केंद्रीय भंडार जैसी सहकारी समितियों से खरीदा जा सकता है.
मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक वस्तुओं को अधिक किफायती बनाने के मकसद से सरकार ने यह योजना शुरू की थी, जिसका विस्तार किया गया है.