दिल्ली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना पर बड़ा ऐलान, किसे मिलेगा फायदा

08 March 2025

Pradyumn Thakur

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है.  दिल्ली में ‘महिला समृद्धि योजना’ लागू कर दिया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका ऐलान कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

इससे पहले 8 मार्च को सुबह ही दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिली थी. योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे.  

दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी

दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस योजना को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया था.

मेनिफेस्टो में  किया था शामिल

महिला दिवस पर हुए इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थी.

जेपी नड्डा

नड्डा ने कहा कि आज खुशी है कि इस योजना के लिए इस साल 51 सौ करोड़ आवंटित किए गए हैं.

51 सौ करोड़ आवंटित

योजना का ऐलान होने के बाद माना जा रहा है कि एक-दो दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

 एक-दो दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू

हालांकि इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिल सकेगा. योजना का लाभ उठाने के लिए बीपीएल कार्ड धारक होना आवश्यक है. साथ ही दिल्ली का निवासी होना भी जरूरी है.

सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

सरकारी सेवा में कार्यरत महिलाएं और पेंशनभोगी महिलाएं भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी.

सरकारी सेवा में कार्यरत महिलाएं भी वंचित