10 Oct 2024
devesh pandey
टाटा मोटर्स अपने पुराने और नए दोनों कार मॉडलों पर छूट दे रही है. टाटा की कारों पर 1.5 लाख तक की छूट मिल रही है.
टाटा मोटर्स अपने पुराने मॉडल यानी 2023 और 2024 में बनी कारों पर छूट दे रही है. वैरिएंट के हिसाब से कार के दामों में अंतर है. आइए जानते हैं कौन सी है वे कारें.
टाटा के 2024 में बनी कारों पर छूट मिल रही है. MY2024 मॉडल में Tiago पर कुछ वैरिएंट को छोड़कर के 30 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
टाटा Tiago के XE, XM और XTD वैरिएंट की कारों पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है.
टाटा की पॉपुलर मॉडल पंच पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके सीएनजी वैरिएंट पर भी 15 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है.
टाटा की नेक्सन कार पर भी 20 हजार से लेकर के 30 हजार तक की छूट मिल रही है.
कंपनी के 2023 में बने मॉडल पर भारी छूट मिल रही है. एसयू-वी के मॉडल हैरियर और सफारी पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं नेक्सन पेट्रोल और डीजल पर भी छूट मिल रही है.
टाटा पंच के पुराने मॉडल पर यानी कि MY2023 मॉडल पर भी छूट मिल रही है. पंच की पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों में 18,000 और 15,000 की छूट मिल रही है.