23 Oct 2024
Shashank Srivastava
स्पैम कॉल से लोग काफी परेशान रहते हैं.कई बार इन कॉल्स से लोगों का नुकसान तक हो जाता है.
एंड्रॉयड यूजर्स स्पैम कॉल के जाल से आसानी से अपना पीछा छुड़ा सकते हैं. इसके लिए अपने स्मार्टफोन में उन्हें कुछ सेटिंग्स ऑन करनी पड़ेगी.
सबसे पहले यूजर को अपने मोबाइल का डायलर खोलना होगा. जिसे फोन एप भी कहते हैं.
एप खोलने के बाद आपको स्क्रीन के ऊपरी ओर दाहिने साइड में तीन डॉट दिखेंगे. उसपर क्लिक करें.
डॉट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने फोन का सेटिंग खुल जाएगा. उसमें सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करें.
अगले स्क्रीन पर आपके सामने 'कॉलर आईडी एंड स्पैम' लिखा हुआ मिलेगा. अलग-अलग मोबाइल के हिसाब से जगह और नाम बदल सकता है.
उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष दो विकल्प आएंगे. 'कॉलर एंड स्पैम आईडी' और 'फिल्टर स्पैम कॉल्स'.
उनको ऑल कर दीजिए. ऑन करने के बाद तमाम वो नंबर जिस पर स्पैम होने का संशय है उस नंबर से कॉल आते ही वो आपके स्क्रीन पर लिख कर आ जाएगा.
वहीं दूसरे विकल्प को ऑन करते ही वो सभी नंबर जिस पर संशय है, वो कट जाएंगे. ध्यान दें कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद ई-कॉमर्स के कॉल्स भी ब्लॉक हो सकते हैं.