31 March 2025
Pradyumn Thakur
अंडा प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स है. ऐसे में लोग इसे अलग अलग तरीके से कंज्यूम करते है.
इसी कड़ी में आइए आज आपको बताते है कि उबला अंडा और वेजिटेबल ऑमलेट दोनों में से आपके हेल्थ के लिए कौन सा बेहतर है.
उबला अंडा और वेजिटेबल ऑमलेट दोनों ही सेहत के लिए अच्छे हैं. उबला अंडा एक सुपरफूड है. इसमें प्रोटीन और विटामिन भरपूर होते हैं.
एक उबले अंडे में 70 कैलोरी और 6 ग्राम प्रोटीन होता है. इसमें फैट 5 ग्राम होता है लेकिन कार्ब्स बहुत कम होते हैं.
वेजिटेबल ऑमलेट में 1 अंडा और सब्जियां मिलाई जाती हैं. इसमें 90-120 कैलोरी और 6 ग्राम प्रोटीन होता है.
सब्जियों की वजह से इसमें 1-2 ग्राम फाइबर भी मिलता है. उबला अंडा वजन कम करने के लिए अच्छा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कैलोरी कम है.
वेजिटेबल ऑमलेट पेट के लिए बेहतर है क्योंकि इसमें फाइबर होता है. उबला अंडा दिमाग और दिल के लिए फायदेमंद है.
वेजिटेबल ऑमलेट में सब्जियां विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट देती हैं. प्रोटीन की वजह से मांसपेशियों के लिए दोनों ही अच्छे हैं.