10 March 2025
Pratik Waghmare
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर एक्टर हैं. Hurun India Rich List के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ ₹7,300 करोड़ है. उनकी कमाई Red Chillies प्रोडक्शन हाउस और VFX कंपनी से भी होती हैं जिनके वे मालिक हैं.
शाहरुख के बाद सलमान खान की नेटवर्थ ₹2,900 करोड़ बताई जाती है. खान ₹100-150 करोड़ प्रति फिल्म चार्ज करते हैं. रियलिटी शो "बिग बॉस" से भी भारी कमाई होती है. वे सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं उनका Being Human ब्रांड भी अच्छी कमाई करता है.
सलमान खान
आमिर खान की नेटवर्थ ₹1,862 करोड़ है. वे ₹100-275 करोड़ प्रति फिल्म चार्ज करते हैं. लगान, तारे जमीन पर जैसी हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं, लापता लेडीज जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों के भी प्रोड्यूसर रहे.
आमिर खान
सैफ अली खान की कुल नेटवर्थ ₹1,200 करोड़ है. वे Illuminati Films और Black Knight Films प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. 800 करोड़ के पटौदी पैलेस के मालिक हैं. मुंबई में ₹100 करोड़ का घर है जहां वह करीना कपूर और बच्चों के साथ रहते हैं.
सैफ अली खान
खान के अलावा जूही चावला, KKR टीम की को-ओनर हैं जो अमीर लोगों में से एक हैं. इनकी कुल नेटवर्थ ₹4,600 करोड़ बताई जाती है. इनकी फिल्मों और बिजनेस वेंचर्स से कमाई होती है.
जूही चावला
ऋतिक रोशन की कुन नेटवर्थ ₹2,000 करोड़ है जिसमें HRX ब्रांड भी शामिल है. HRX ब्रांड के जरिए रोशन की बड़ी कमाई होती है.
ऋतिक रोशन
अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ ₹1,600 करोड़ है. वे दशकों से एक्टिंग कर रहे हैं. बच्चन के पास कई निवेश और पारिवारिक संपत्तियां हैं.
अमिताभ बच्चन
करण जौहर की नेटवर्थ ₹1,400 करोड़ है. वे धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं. डायरेक्शन और प्रोडक्शन से मोटी कमाई करते हैं
करण जौहर