यहां से बुक करें IPL 2025 का टिकट

3 March 2025

VIVEK SINGH

IPL टिकट बुकिंग के लिए BookMyShow और Paytm Insider प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं. यहां से आप अपनी पसंदीदा टीम और मैच के लिए आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं.

 ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स

मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर जैसी टीमों के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होते हैं. मैच शेड्यूल और सीटिंग ऑप्शन देखकर आसानी से टिकट खरीद सकते हैं.

BookMyShow पर टिकट बुकिंग

Paytm Insider भी एक आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है, जहां IPL 2025 मैचों के टिकट बुक किए जा सकते हैं. इसकी वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपने पसंदीदा मुकाबले के लिए टिकट खरीद सकते हैं.

Paytm Insider से खरीदें टिकट

कुछ टीमों की वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा होती है.मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें अपनी वेबसाइट पर टिकटों की जानकारी देती हैं.

टीमों की आधिकारिक वेबसाइट्स

  iplt20.com पर जाकर टिकटों की बिक्री से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर सभी टीमों और स्टेडियमों से जुड़ी अपडेट मिलती हैं.

 IPL की आधिकारिक वेबसाइट  

कई बार मैच से पहले स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से भी टिकट उपलब्ध होते हैं. हालांकि, यह विकल्प सीमित सीटों के लिए होता है, इसलिए जल्दी पहुंचना जरूरी है.

 स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से खरीदें टिकट

 IPL 2025 टिकटों की शुरुआती कीमत 399 रुपयेसे होती है. प्रमुख मुकाबलों और प्रीमियम सीटों के लिए कीमतें 10,000 रुपये या उससे अधिक तक जा सकती हैं.

 टिकट की कीमतें कितनी होती हैं?  

IPL मैचों की टिकटों की मांग बहुत ज्यादा होती है. बड़े मुकाबलों के टिकट कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं, इसलिए समय रहते बुकिंग करना जरूरी है.

जल्दी बुकिंग क्यों जरूरी?

लेकिन आज के समय में दूध, पनीर से लेकर खाने-पीने की सभी चीजों में मिलावट हो रही है. ऐसे में मैं आपको असली और नकली घी की पहचान करने के तरीके बताऊंगा, ताकि जब आप घी खरीदें, तो उसकी शुद्धता की परख कर सकें.

खाने-पीने की सभी चीजों में मिलावट

More Stories