ब्रोकरेज रिपोर्ट आते ही धड़ाम हुआ यह दिग्गज शेयर

16 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

इस स्टॉक का नाम BSE Ltd है.

क्या है स्टॉक का नाम?

शेयर फिलहाल NSE पर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 4,423 रुपये पर कारोबार कर रहा है

स्टॉक का करेंट प्राइस

इस शेयर ने 5 साल में 2,500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है

5 साल में कितना रिटर्न दिया?

जेफरीज ने BSE को डाउनग्रेड कर दिया है साथ ही "अंडरपरफॉर्म"  रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 3,500 रुपये प्रति शेयर रखा है.

क्यों टूटा शेयर

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 64,334 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के 19.48 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 107.08 है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी इक्विटी, मुद्राओं, ऋण उपकरणों, डेरिवेटिव और म्यूचुअल फंड में ट्रेडिंग के लिए बाजार की सुविधा देती है.

क्या करती है कंपनी?