तिमाही नतीजों के बाद 9 फीसदी से ज्यादा फिसला ये दिग्गज शेयर 

17 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

इस स्टॉक का नाम Bajaj Auto Ltd है.

क्या है स्टॉक का नाम?

शेयर फिलहाल NSE पर 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 10,568 रुपये पर कारोबार कर रहा है

स्टॉक का करेंट प्राइस

इस शेयर ने 1 साल में 110 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है

1 साल में कितना रिटर्न दिया?

बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 31.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

क्यों टूटा शेयर

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 3,24,429 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के 11.20 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 40.52 है.

कंपनी का फंडामेंटल

बजाज ऑटो, बजाज समूह की प्रमुख कंपनी है, जो दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है.

क्या करती है कंपनी?