इस बैंकिग शेयर ने भरी उड़ान

11 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

CLSA ने बंधन बैंक पर  "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है.

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

CLSA ने इस शेयर के लिए 240 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है.

क्या है टारगेट प्राइस?

शेयर फिलहाल NSE पर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 206 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

एक साल में शेयर ने 18 फीसदी से ज्यादा टूटा है. वहीं 5 साल में इसने 61 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 30,246 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 1..40 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 11.76 है.

कंपनी का फंडामेंटल

बंधन बैंक लिमिटेड एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है.

क्या करती है कंपनी?