4 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड है
शेयर फिलहाल NSE पर लगभग 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 1,045 रुपये पर कारोबार कर रहा है
इस शेयर ने 5 साल में 367 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
Morgan Stanley ने इस शेयर के लिए Overweight रेटिंग के साथ 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक तक 2,51,319 करोड़ रुपये है
कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 3.24 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है
इसका पीई रेशियो 34.34 है
जेएसडब्ल्यू स्टील मुख्य रूप से लौह और इस्पात उत्पादों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है