BSNL के सबसे सस्‍ते सालाना रिचार्ज प्‍लान्‍स

02/12/2024

SATISH VISHWAKARMA

BSNL के ईयरली प्लान्स ₹3000 से कम में उपलब्ध हैं, जबकि Airtel और Jio के  ईयरली प्लान्स ₹4000 से ज्यादा हैं. इसतरह  यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

ईयरली प्लान्स

BSNLके ₹2399 के प्लान में 395 दिनों की वैधता है, जो जियो और एयरटेल से अधिक है. इससे यूजर्स बार-बार रिचार्ज करने से बच सकते हैं.

 लॉन्ग वैलिडिटी

BSNL के ₹2999 प्लान में 3GB प्रतिदिन डेटा मिलता है, जबकि जियो और एयरटेल के ₹3000 प्लान्स में 2GB प्रतिदिन से लेकर कम डेटा होता है.

  डेटा ऑप्शन

BSNLके दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलती हैं, जबकि Airtel और Jio में कुछ प्लान्स में लिमिटेड कॉलिंग  है.

अनलिमिटेड कालिंग

बीएसएनएल ₹2399 प्लान में हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स, ज़िंग म्यूजिक और बीएसएनएल ट्यून्स जैसी  सुविधाएं  है, जो जियो और एयरटेल के मुकाबले ज्यादा इंटरटेनमेंट का आप्शन देती है. 

अतिरिक्त सुविधाएं

BSNL के प्लान्स में 100 एसएमएस/दिन की सुविधा मिलती है, जो एयरटेल और जियो के मुकाबले समान है, लेकिन बहुत सी जगहों पर यह सुविधा सीमित हो सकती है.

SMS बेनिफिट

दोनों बीएसएनएल प्लान्स में डेटा सीमा समाप्त होने के बाद 40 Kbps की स्पीड रहती है, जबकि जियो और एयरटेल के प्लान्स में डेटा खत्म होने पर स्पीड और कम होती है. 

 डेटा स्पीड

बीएसएनएल ₹2399 वाले प्लान का रोजाना खर्च ₹6.07 है, जबकि एयरटेल और जियो के प्लान्स के मुकाबले यह काफी सस्ता है, जिससे हर दिन की लागत कम आती है.

खर्च में किफायती

BSNLके प्लान्स को आप Google Pay, PhonePe, Paytm और BSNL App से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं.

 रिचार्ज के आसान तरीके