12 Jan 2025

Bankatesh kumar

Budget 2025: सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद भवन में बजट 2025 पेश करेंगी. इस बजट में किसानों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीदें हैं. कहा जा रहा है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर लोन की सीमा बढ़ा सकती है.

लोन की सीमा

इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. हालांकि, वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को अधिकतम लोन 3 लाख रुपये तक ही मिलता है.

3 लाख रुपये

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, KCC पर लोन सीमा बढ़ाने वाले प्रस्ताव को बजट (बजट 2025) में शामिल किया जा सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 1998 में हुई थी.

किसान क्रेडिट कार्ड

इस योजना का उद्देश्य किसानों को फसल उत्पादन और कृषि से जुड़ी गतिविधियों के लिए सुलभ और किफायती लोन उपलब्ध कराना है. वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड (बजट 2025) पर 9 फीसदी ब्याज दर लागू है.

9 फीसदी ब्याज

हालांकि, सरकार 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है और समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को 3 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलती है. इस तरह किसान केवल 4 फीसदी की ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं.

4 फीसदी की ब्याज दर

नाबार्ड के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2023 तक किसान क्रेडिट कार्ड (बजट 2025) योजना के तहत 7.4 करोड़ से अधिक सक्रिय खाते थे, जिन पर 8.9 लाख करोड़ रुपये का ऋण बकाया था.

ऋण बकाया

अक्टूबर 2024 तक सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने 167.53 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए थे, जिनकी कुल ऋण सीमा 1.73 लाख करोड़ रुपये थी.

 1.73 लाख करोड़

इसमें डेयरी किसानों के लिए 10,453.71 करोड़ रुपये और मछली पालन करने वाले किसानों के लिए 341.70 करोड़ रुपये की ऋण सीमा शामिल है.

डेयरी किसान

सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले आगामी केंद्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना के तहत लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है.

लोन की सीमा