19 Sep 2024
Pradyumn Thakur
देश के भीतर हाई स्पीड ट्रेन को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट चल रहा है. भारत सरकार जोरो-शोरो से इस पर काम कर रही है.
हाल ही में गुजरात में हाई स्पीड मेट्रो का उद्घाटन किया गया है. जिससे यात्रियों के लिए यात्रा करना सुलभ हो गया है.
लेकिन अब बेंगलुरु में देश की पहली हाई-स्पीड ट्रेन बनाने के लिए तैयार है. इसकी रफ़्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 5 सितंबर को दो चेयर-कार हाई-स्पीड ट्रेनों के निर्माण के लिए सेटअप बैठाने के लिए टेंडर मांगा है.
स्टेनलेस स्टील कारबॉडी ट्रेनों की अधिकतम गति 280 किमी प्रति घंटा और नॉर्मल गति 250 किमी प्रति घंटा होगी. ट्रेन सेट का निर्माण BEML के बेंगलुरु स्थित प्लांट में किया जाएगा.
बोली प्रक्रिया में केवल BEML ने दो आठ-कार ट्रेन सेट बनाने के लिए बोली लगाई है. इस टेंडर को एक सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा.