कम पैसे में शुरु कर सकते हैं ये बिजनेस, मिलेगा शानदार मुनाफा

29 Nov 2024

SATISH VISHWAKARMA

 कम निवेश में एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. कॉलेज, कंपनियां और इवेंट्स के लिए कस्टमाइज्ड टी-शर्ट्स तैयार करें.

टीशर्ट प्रिंटिंग

 पेस्ट्री, केक, बिस्किट और ब्रेड बनाकर एक बेकरी बिजनेस शुरू करें. यह कम लागत में शुरू हो सकता है. 

बेकरी

घर बैठे खाने की डिमांड बढ़ रही है. अपनी खुद की डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते हैं.

फूड डिलीवरी सर्विस 

   शहरी इलाकों में सफाई सेवाओं की डिमांड बढ़ी है. घर, ऑफिस, अपार्टमेंट्स के लिए क्लीनिंग सर्विस शुरू करें.

क्लीनिंग सर्विस

टिशू पेपर का बिजनेस कम लागत में शुरू हो सकता है और इसका स्थिर मार्केट है.

टिशू पेपर मैन्युफैक्चरिंग

ऑनलाइन उत्पाद बेचकर बिजनेस शुरू करें. फ्लिपकार्ट, अमेजन पर अपना स्टोर सेटअप करें.

ई-कॉमर्स बिजनेस

इन दिनों फिटनेस का ट्रेंड बढ़ा है. कम निवेश में एक छोटा फिटनेस सेंटर शुरू करें और जैसे-जैसे बिजनेस बढ़े, इसे बढ़ाएं.

फिटनेस सेंटर

पालतू जानवरों के लिए सेवा, खिलौने या खानपान का बिजनेस शुरू करें. इस क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है.

पालतू जानवरों की देखभाल

अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग की स्किल है तो आप अपनी एजेंसी शुरू कर सकते हैं. इसमें कम निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी