धनतेरत: यहां मिल रहा सिर्फ एक रुपये में सोना

26 Oct 2024

Shashank Srivastava

दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस है. भारत में धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का रिवाज है. इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है.

धनतेरस में सोना-चांदी

लोग बड़े स्तर पर इसकी खरीदारी भी करते हैं लेकिन अगर आप सोने में ज्यादा निवेश नहीं करना चाहते हैं तो 1 रुपये में भी खरीदार सोने की खरीदारी कर सकता है.

1 रुपये में सोना

इससे पहले आप मजाक समझ कर आगे बढ़ जाएं, हम आपको फिर से बता देते हैं कि 1 रुपये में सोने की खरीदारी घर बैठे की जा सकती है.

सच में मिलता है सोना

1 रुपये में आप प्योर गोल्ड की खरीदारी घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं. साथ ही जब मन हो, उसकी होम डिलीवरी भी करवा सकते हैं. हालांकि उसके लिए कुछ शर्ते हैं.

मिलेगा प्योर गोल्ड

इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Paytm के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. उसके होम पेज पर आपको 'Paytm Gold' लिखा हुआ दिखेगा.

कैसे खरीदें सोना?

उसपर क्लिक करिए. क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर सोने का भाव और और खरीदारी करने के लिए रकम डालने का बॉक्स आएगा.

सोने का भाव

उसपर आप 1 रुपया लिखिए और पेमेंट कर दीजिए. पेमेंट के दौरान आपके राशि में मौजूदा जीएसटी रेट भी जुड़ जाएगा.

राशि डालें

खरीदारी करते वक्त, सोने का जो दाम चल रहा होगा उसके आधार पर आपके राशि के अनुसार तय ग्राम मिल जाएगा.

कितना मिलेगा सोना?

खरीदने के बाद आप जब चाहें तब उसे ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. वहीं सोने की बढ़ते भाव के साथ उसकी कीमत भी बढ़ती जाएगी.

जब मर्जी तब बेचें