28 Dec 2024
Shashank Srivastava
Apple के मोबाइल फोन्स के सभी दीवाने हैं. लेकिन महंगी कीमत को देखकर अक्सर हम अपना हाथ रोक लेते हैं.
लकिन फ्लिपकार्ट ने iPhone 15 पर दमदार डिस्काउंट और ऑफर की पेशकश की है. जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाएगी.
iPhone 15 की लॉन्चिंग कीमत 69,900 रुपये है. लेकिन 14 फीसदी के डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 59,999 रुपये है.
इसके साथ अगर आप एक्सचेंज के साथ इसकी खरीदारी करते हैं तो मुमकिन है कि आपको iPhone 15 (128 GB) मात्र 24,499 रुपये में मिले.
इसके लिए आपको एपल के पिछले सीरीज iPhone 14 को एक्सचेंज करना होगा. जिसके बाद एक्सचेंज वैल्यू 35,500 रुपये हो जाएगा.
एप्पल ने सबसे पहले डायनेमिक आईलैंड तकनीक का इस्तेमाल iPhone 15 में ही किया था. डायनेमिक आईलैंड से आईफोन 15 का लुक काफी प्रीमियम हो गया है.
कैमरे की बात करें तो iPhone 15 में 48MP का दमदार प्राइमरी कैमरा है जो क्वाड सेंसर और काफी तेज गति से ऑटोफोकस के लिए 100 फीसदी फोकस पिक्सल से लैस है.
फोन में हेक्सा-कोर एप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर भी मौजूद है. जिसके अपडेट के साथ फोन नए OS की बढ़ता जाएगा.