25 Jan 2025
vivek singh
2025 में कई नई और दमदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं. ये कारें नई तकनीक, बेहतरीन परफॉर्मेंस और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस के साथ ड्राइविंग के अनुभव को नया आकार देने वाली हैं.
VinFast VF7 की कीमत ₹60-65 लाख के बीच होगी और यह जुलाई 2025 में लॉन्च होगी. यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो आधुनिक डिजाइन, शानदार फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आएगी.
BYD Sealion 7 की कीमत ₹45-55 लाख के बीच होगी और यह मार्च 2025 में लॉन्च होगी. यह एक लक्जरी इलेक्ट्रिक कार है, जो आराम, एडवांस तकनीक और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी.
Skoda Enyaq मार्च 2025 तक ₹50-55 लाख में लॉन्च होगी. इसमें 77 kWh की बैटरी और 180 km/h की टॉप स्पीड होगी, जो इसे 510 km तक की रेंज देगा. यह परिवारों के लिए बेहतरीन विकल्प है.
Tata Harrier EV अप्रैल 2025 में ₹22-25 लाख के बीच लॉन्च होगी. यह लोकप्रिय Harrier SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा, जो आधुनिक फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग अनुभव के साथ आएगा.
Lexus UX 300e अप्रैल 2025 में ₹75-85 लाख के बीच लॉन्च होगी. इसमें 54.3 kWh की बैटरी, 160 km/h की टॉप स्पीड और 400 km की रेंज होगी. यह लक्जरी और सस्टेनेबिलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
VinFast VF9 अप्रैल 2025 में ₹65-67 लाख के बीच लॉन्च होगी. इसमें 123 kWh की बैटरी, 200 km/h की टॉप स्पीड और 531 km की रेंज होगी.
Hyundai IONIQ 6 अप्रैल 2025 में ₹65 लाख और ऊपर में लॉन्च होगी. इसमें 77.4 kWh की बैटरी, 185 km/h की टॉप स्पीड और 631 km की रेंज होगी. यह एक लक्जरी इलेक्ट्रिक सिडान होगी.
जैसे-जैसे लोग सस्टेनेबिलिटी और किफायती विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे हैं, इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ये आने वाली कारें इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
2025 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक अहम वर्ष साबित होगा. इन नई कारों के साथ, ट्रांसपोर्ट का भविष्य और अधिक सस्टेनेबल, टेक-फ्रेंडली और पर्यावरण के अनुकूल होगा.