कार का AC नहीं कर रहा ठीक से कूलिंग, जानें फास्ट सॉल्यूशन

27  March 2025

Satish Vishwakarma

गर्मी का मौसम आ गया है, ऐसे में जरूरी है कि जब हम कार से सफर करें तो उसमें पर्याप्त ठंडक रहे, लेकिन कई बार यह उतनी ठंडक नहीं देता. तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण कार का केबिन बहुत गर्म हो जाता है.   

गर्मियों में कार का AC

ऐसे में अगर आपका AC ठीक से ठंडा नहीं कर रहा या कार के अंदर बैठना असहज लग रहा है, तो घबराएं नहीं, क्योंकि आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी कार की कूलिंग को बढ़ा सकते हैं.

ये टिप्स देंगे मदद

AC चालू करने से पहले कार की खिड़कियां खोलकर कुछ मिनट तक पंखा चलाएं. इससे अंदर फंसी गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और AC तेजी से ठंडा करेगा.

 वेंटिलेट करें और फिर AC चालू करें

जहां संभव हो, कार को छांव में पार्क करें. इससे केबिन ठंडा रहेगा और AC को  ठंडक रखने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

छांव में पार्किंग करें

AC चालू करने के बाद रीसर्कुलेशन मोड ऑन करें, ताकि बाहर की गर्म हवा अंदर न आए और ठंडी हवा जल्दी फैले.

रीसर्कुलेशन मोड ऑन करें

अगर आपकी कार में यह फीचर है, तो इसे बंद कर दें. इससे AC कंप्रेसर बार-बार बंद नहीं होगा जिससे कूलिंग बनी रहेगी. 

 ऑटो स्टार्ट फंक्शन बंद करें

अगर आपकी कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल है, तो इसका सही यूज करें. क्योंकि यह तापमान को खुद-ब-खुद बैलेंस करता है और ऊर्जा की बचत भी करता है.

 ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

AC कंडेंसर में धूल और गंदगी जमा होने से कूलिंग कम हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि गर्मियों से पहले AC की सर्विस जरूर करवाएं.

रेगुलर AC सर्विस कराएं

कभी भी AC चलाते समय कार के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह बंद रखें. इससे ठंडी हवा बाहर नहीं जाएगी और केबिन जल्दी ठंडा होगा. 

 एयर लीक से बचें

AC को 24°C पर सेट करें. यह एक आदर्श तापमान है, जो कार को ठंडा भी रखता है और फ्यूल की बचत भी करता है. 

AC का सही तापमान सेट करें