08 April 2025
Pratik Waghmare
गर्मियों में कार के अंदर AC चलाना अनिवार्य सा है क्योंकि आजकल गर्मी बहुत बढ़ती जा रही है. लेकिन AC चलाने का एक साइड इफेक्ट ये है कि ये ज्यादा पेट्रोल या डीजल खर्च करता है यानी माइलेज घटता है.
कार के AC को चलाने के लिए इंजन की ताकत इस्तेमाल होती है. खासकर AC का कंप्रेसर एक बेल्ट के जरिए इंजन से जुड़ा होता है, जिससे इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और फ्यूल ज्यादा जलता है.
खर्च होता है ज्यादा फ्यूल
AC चलाने से कार की माइलेज कुछ प्रतिशत से लेकर लगभग 20% तक कम हो सकती है. खासकर शहरों में ये असर ज्यादा दिखता है क्योंकि वहां गाड़ियां कम स्पीड पर चलती हैं.
कितना घटता है माइलेज
गर्मी में कार के AC का आदर्श तापमान 20°C से 22°C के बीच होना चाहिए. EasyKlima की रिपोर्ट के अनुसार, ये रेंज कंफर्ट और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा बैलेंस बनाती है.
टेंपरेचर
अगर तापमान इस रेंज में रखा जाए, तो AC को बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, जिससे फ्यूल की बचत होती है और सिस्टम पर भी ज्यादा लोड नहीं पड़ता.
बचेगा फ्यूल
इस आदर्श तापमान पर AC चलाने से उसके पार्ट्स पर स्ट्रेस कम पड़ता है, जिससे उसकी लाइफ बढ़ती है और खराबी की संभावना कम हो जाती है.
फायदा
फ्यूल बचाने के लिए स्मार्ट तरीके अपनाए जा सकते हैं – जैसे कि AC चालू करने से पहले कुछ समय के लिए खिड़कियां खोल देना चाहिए ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए.
एक और तरीका
इसके अलावा, कार को छांव में पार्क करना, ड्राइविंग के दौरान ‘री-सर्कुलेशन मोड’ का इस्तेमाल करना और समय-समय पर AC की सर्विस कराना भी कार की कूलिंग को बेहतर बनाता है और फ्यूल की बचत करता है.
पार्किंग