300 से कम में मिलती हैं ट्रैवल एक्सेसरीज, सफर को बनाएंगी मजेदार
09 April 2025
Vinayak singh
कार के अंदर कुछ जरूरी एक्सेसरीज सफर को ज्यादा मजेदार बना सकती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो कार में रखने से लंबी दूरी का सफर आरामदायक हो जाएगा.
एक्सेसरीज
लंबी दूरी के सफर में शरीर को रिलैक्स करने के लिए नेकरेस्ट पिलो का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे गर्दन में होने वाली समस्या से राहत मिलेगी.
कार नेकरेस्ट पिलो
कार में पीछे बैठने वालों के लिए, फ्रंट सीट पर डाइनिंग ट्रे फिक्स की जा सकती है. इस ट्रे में पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक कैन और खाने की चीजें आसानी से रखी जा सकती हैं.
कार सीट डाइनिंग ट्रे
कार में ट्यूबलैस टायर होने की वजह से कई बार हवा कम होने का पता नहीं चलता. हवा चेक करने के लिए ऑटो टायर प्रेशर गेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 100 रुपये है.
कार ऑटो टायर प्रेशर गेज
कार की मैटिंग पर अक्सर डस्ट या छोटी-छोटी चीजें चिपक जाती हैं, जिनकी सफाई के लिए कार वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन लगभग 249 रुपये में खरीदा जा सकता है.
कार वैक्यूम क्लीनर
कार को लंबे समय तक घर के बाहर खड़ा रखने पर शीशों पर धूल जम जाती है. सभी तरफ के शीशे साफ करने के लिए ग्लास स्क्रैप क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 90 रुपये है.
ग्लास स्क्रैप क्लीनर
कार में मोबाइल होल्डर रखने से आपकी नजर फोन पर बनी रहती है, जिससे ध्यान सड़क पर भी बना रहता है. नेविगेशन का इस्तेमाल करते समय यह बहुत मददगार होता है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 100 रुपये है.