5 लाख रुपये के लोन पर 5 साल की अवधि के लिए कितना है ब्याज दर

25 Feb 2025

अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेते हैं, तो आपको 8.70 फीसदी से 10.45 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी और आपकी मासिक EMI 10,307 रुपये से 10,735 रुपये के बीच होगी.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

पंजाब नेशनल बैंक भी लगभग इसी रेंज में ब्याज दर प्रदान करता है, जो 8.75 फीसदी से 10.60 फीसदी तक है, और इसकी EMI 10,319 रुपये से 10,772 रुपये के बीच होगी.

पंजाब नेशनल बैंक

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेते हैं, तो ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि यह 8.90 फीसदी से 12.40 फीसदी तक है और EMI 10,355 रुपये से 11,224 रुपये के बीच होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा

केनरा बैंक भी 8.70 फीसदी से 12.70 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देता है, और EMI 10,307 रुपये से 11,300 रुपये तक हो सकती है.

केनरा बैंक

बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 8.85 फीसदी से 12.20 फीसदी तक हैं और EMI 10,343 रुपये से 11,148 रुपये के बीच होगी.

बैंक ऑफ इंडिया

अगर आप यूको बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं, तो यह सबसे कम ब्याज दर 8.45 फीसदी से शुरू करता है और EMI 10,246 रुपये से शुरू होती है, जिससे यह एक अच्छा विकल्प बनता है.

यूको बैंक

वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्याज दरें 9.10 फीसदी से 10.15 फीसदी के बीच हैं और EMI 10,403 रुपये से 10,660 रुपये के बीच होगी.

SBI

अगर ब्याज दर ज्यादा होगी, तो आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, खासकर जब पहले से अन्य लोन भी हों. अगर बिना सही प्लानिंग के लोन लिया गया, तो यह आपके मासिक खर्चों को प्रभावित कर सकता है और आर्थिक तनाव बढ़ा सकता है..

लोन लेने से पहले ध्यान देने वाली बातें:

अगर आप कार लोन लेने की सोच रहे हैं, तो ब्याज दर, EMI और प्रोसेसिंग फीस की तुलना करना बहुत जरूरी है. साथ ही, अपने CIBIL स्कोर को बेहतर बनाए रखें, ताकि लोन जल्दी और कम ब्याज दर पर मिले.

 EMI और प्रोसेसिंग फीस की तुलना करना बहुत जरूरी

कार लोन मिलने और उसकी ब्याज दर तय करने में आपके क्रेडिट स्कोर (CIBIL स्कोर) की अहम भूमिका होती है. बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार, “किसी भी लोन आवेदन की तरह, कार लोन के लिए CIBIL स्कोर एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है.

CIBIL स्कोर का महत्व