घर पर गमले में उगाएं काजू , हेल्थ के साथ-साथ पैसे भी बनाएं

10 Nov 2024

Devesh Pandey

 सर्दियों में काजू खाना सेहत के लिए लाभदायक है.

काजू 

काजू की कीमत करीब 1000 से 1200 रुपये के बीच होती है.

काजू की कीमत

आइए हम आपको बताते हैं कि घर पर ही गमले में काजू कैसे उगाएं.

काजू की खेती

घर में काजू उगाने के लिए हाइब्रिड किस्म के काजू को चुनें, क्योंकि हाइब्रिड वैरायटी के काजू के पौधों की लंबाई कम होती है.

हाइब्रिड काजू

काजू की खेती के लिए बड़ा गमला लें और रेतीली लाल मिट्टी भर दें.

बड़ा गमला लें

मिट्टी में खाद डाल के काजू के पौधे की रोपाई कर दें.

खाद डालें

रोपाई के तीन साल बाद से पौधों में काजू के फल आने शुरू हो जाते हैं.

3 साल में तैयार

काजू के एक पेड़ से 6 से 7 साल बाद 8 किलो फल तोड़ सकते हैं.

कितना मिलता है फल

काजू के एक पेड़ से करीब 8 से 10 हजार रुपये की कमाई की जा सकती है.

कितनी होगी कमाई

काजू में विटामिन-ई, विटामिन-बी, कॉपर, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम , विटामिन-के और मैग्नीशियम सहित कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.

काजू में पोषक तत्व