18 January 2025
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले पूरी तरह से रिसर्च करना बहुत जरूरी है, खासकर जब बाजार में उछाल हो. कंपनी के क्वालिटेटिव और क्वांटिटेटिव पहलुओं को समझकर हम सही निवेश फैसला ले सकते हैं.
कंपनी का अच्छा कॉर्पोरेट गवर्नेंस बहुत महत्वपूर्ण है. क्या कंपनी नियमों का पालन करती है? क्या इसमें कोई कानूनी समस्या नहीं है? अगर कंपनी का गवर्नेंस अच्छा है.
कंपनी का प्रबंधन कितना कुशल और प्रभावी है, यह देखना जरूरी है. प्रबंधन को बदलते हालात में ढलने, वादे निभाने और कंपनी को सही दिशा में चलाने में सक्षम होना चाहिए.
कंपनी का उत्पाद कितना प्रतिस्पर्धी है, यह देखना जरूरी है. इससे यह पता चलता है कि कंपनी को लंबे समय तक फायदा हो सकता है की नहीं.
कंपनी का विकास इंडस्ट्री की वृद्धि से मेल खाता है या उससे बेहतर है? अगर कोई कंपनी, अन्य उद्योग से आगे है, तो यह कंपनी के लिए अच्छा संकेत है
कंपनी का ग्राहक आधार जितना विविध होगा, उतना कम जोखिम होगा. जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर का विशाल ग्राहक आधार कंपनी को किसी एक ग्राहक के नुकसान से बचाता है.
अगर कंपनी को बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, तो इससे लाभ कम हो सकता है. उदाहरण के तौर पर टेलीकॉम सेक्टर, जहां कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है.
इनकम डिटेल से यह पता चलता है कि कंपनी की बिक्री और लाभ तिमाही आधार पर बढ़ रहे हैं या नहीं. यदि कंपनी अपनी लागत पर नियंत्रण रखकर लाभ बढ़ा रही है, तो यह एक अच्छा संकेत है.
पॉजिटिव कैश फ्लो से पता चलता है कि कंपनी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. यदि कंपनी का नकद प्रवाह अच्छा है, तो इसका मतलब है कि कंपनी में लॉन्ग टर्म विकास की संभावना है