iPhone खरीदने से पहले ये जरूर जांचे, नहीं तो होगा भारी नुकसान

01 Oct 2024

Shashank Srivastava

आजकल त्योहारों के नाम पर कई सेल चल रहे हैं. उन्हीं सेल में iPhone पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 13 हो या iPhone 15, सभी मॉडल्स पर मजेदार डील्स मिल रहे हैं. आप में से भी कई लोगों ने iPhone की खरीदारी जरूर की होगी, तो मुबारक हो! 

ऑफर और iPhone

लेकिन एक बात की तसल्ली करनी जरूरी है जो आपके iPhone पर नया होने का ठप्पा लगाती है. वो है, M,N,F और P. यह कोड आपके iPhone के नया, पुराना, रिफर्बिश्ड और बनाए जाने का तस्दीक करती हैं.

iPhone, सही तो खरीदा है?

M यानी आपका iPhone बिल्कुल नया, मक्खन डॉयेक्ट स्टोर से ही आया है. 

M का मतलब?

F यानी आपका iPhone रिफर्बिश्ड है. मतलब उसके कुछ पार्ट्स खराब होने के कारण दोबारा लगा कर नया बनाया गया है.

F का मतलब?

N यानी रिप्लेसमेंट वाला iPhone. यानी आपसे पहले किसी ने फोन मंगाया था और वारंटी में होते हुए फोन खराब होने के कारण लौटा दिया हो. वो iPhone अब आपको मिल गया.

N का मतलब?

P यानी आपने जो iPhone मंगाया है उसपर किसी और का नाम लिखा है. मतलब लोग जब iPhone खरीदते हैं तब कंपनी उसके ऊपर नाम छापने की सर्विस देती है. यानी किसी और का नाम आपके मत्थे पड़ गया है. 

P का मतलब?

इसके लिए आपको अपने iPhone के सेटिंग में जाना होगा. वहां आपको अबाउट का ऑप्शन दिखेगा.उसपर क्लिक करने के बाद आपके iPhone का सीरियल नंबर लिखा मिलेगा. उसी के पहले अक्षर से पूरी फॉर्मूला समझा जा सकता है. 

कहां पता करें ये M,F,N,P का फॉर्मूला?