इस आसान ट्रिक से अपनी कार का चेक करें माइलेज

05 April 2025

Pradyumn Thakur

कार का माइलेज चेक करना बहुत आसान है. इसके लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकते है.

कार का माइलेज

सबसे पहले, अपनी कार का फ्यूल टैंक पूरी तरह से भरवा लें. फ्यूल टैंक भरने के बाद कार के ट्रिप मीटर को 0 पर रीसेट करें.

फ्यूल टैंक भरवा लें

अब, अपनी कार को एक निश्चित दूरी तक चलाएं. मान लीजिए 100-200 किलोमीटर.

निश्चित दूरी तक चलाएं

तय दूरी तय करने के बाद फिर से पेट्रोल पंप पर जाएं और फ्यूल टैंक को उसी स्तर तक भरवाएं, जहां से आपने पहले भरा था.

पेट्रोल पंप पर जाएं

फ्यूल भरवाते समय पंप पर दिखाए गए ईंधन की मात्रा को नोट करें.

इस बात को कर लें नोट

अब तय की गई दूरी को खपत किए गए ईंधन की मात्रा से विभाजित करें.

इसका रखें ध्यान

उदाहरण के लिए अगर आपने 150 किलोमीटर की दूरी तय की है और 10 लीटर ईंधन की खपत हुई है तो माइलेज 150/10 = 15 किलोमीटर प्रति लीटर होगा. 

इस गणित का करें इस्तेमाल